सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन पत्र By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब:🥦🌹🙏🙏🌹🥦 बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें  इसका नमूना यहाँ दिया गया है। अगर आपके घर में  घरेलु बिजली कनेक्शन  या  कमर्सियल बिजली कनेक्शन  लगा होगा तब प्रतिमाह बिजली बिल पटाते होंगे। प्रतिमाह ये बिजली बिल आसपास ही आता है। लेकिन कभी कभी किसी को दोगुना या तीन गुना बिल भेज दिया जाता है। ऐसे में उपभोक्ता परेशान हो जाते है कि अब क्या करें ? क्योंकि बिना खपत किये बिजली बिल को पटा भी नहीं सकते है। अगर आपका बिजली बिल भी ज्यादा आ गया है तब इसकी शिकायत विद्युत विभाग से कर सकते है। इसलिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा। चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ? बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ? आवेदन पत्र लिखने के लिए सबसे पहले एक A4 साइज का पेपर लें। आप किसी कॉपी से कोई एक पन्ना भी ले सकते है। इसके बाद जैसे हमने शिकायत हेतु आवेदन पत्र का नमूना दिया है ठीक उसी प्रकार आवेदन पत्र को लिखें। प्रति, उप अभियंता महोदय मध्यांचल विद्यु...